बिहार की राजनीति में एक बार फिर से बड़े उलटफेर की संभावना जताई जा रही है। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के एक बयान से सियासत गरमा गई। उन्होंने साफ कहा है कि बिहार में हम सरकार बनाएंगे, खेल होगा। हमारी नीतीश जी से सीक्रेट बात हुई है। साथ ही तेज प्रताप ने यह भी कहा कि महागठबंधन टूटने के बाद हमने सीएम नीतीश कुमार के लिए नो एंट्री का बोर्ड लगा रखा था लेकिन अब उन्हें हमने एंट्री दे दी है। अब वह आए हैं तो सरकार भी बनेगी।
न्याय यात्रा निकालना सफल
एक सवाल के जवाब में की सीएम नीतीश इफ्तार पार्टी में आए हैं और बहुत देर तक आप लोगो कि बात हुई कैसा लग रहा है? जवाब में तेज प्रताप ने कहा कि इस रमजान महीने में आज पिताजी को बेल मिली है। सभी लोग बहुत खुश है। वहीं सीएम से लंबी बातचीत को लेकर कहा कि उनसे मेरी बात हुई है। आप उनसे ही पूछ लीजिए कि क्या बात हुई है। मेरे और चाचा के आपस की बात है मैं क्यों बताऊँ? उन्होंने कहा कि हमलोग का न्याय यात्रा निकालना सफल रहा।
पार्टी के कई नेताओं ने सीएम का स्वागत किया
आरजेडी की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी आवास पर आयोजित इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने खुद गेट पर जाकर सीएम नीतीश की अगवानी की। वहीं सबसे बड़ी बात यह रही कि नीतीश कुमार सीएम हाउस से पैदल चलकर राबड़ी आवास पहुंचे। वहां तेजस्वी यादव, तेजप्रताप सहित पार्टी के कई नेताओं ने सीएम का स्वागत किया। सीएम के नजदीक ही तेजप्रताप यादव बैठे थे। तेजप्रताप और सीएम के बीच बहुत समय तक बातचीत होती रही। दावत के बाद तेजप्रताप यादव ने पार्टी में आए सभी मेहमानों का भव्य स्वागत किया।