जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) की आज दिल्ली में दो अहम बैठकें हैं। सुबह 11:00 बजे से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो गई है इस बैठक में JDU के पार्टी अध्यक्ष ललन सिंह(Lalan Singh) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। ललन सिंह(Lalan Singh) के इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार(Nitish Kumar) को राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बनाने पर फैसला कर दिया गया है। वहीं, इस मीटिंग से पहले कॉन्स्टिट्यूशनल क्लब के बाहर नीतीश(Nitish) को लेकर पोस्टर लगाए गए है। इस पोस्टर के माध्यम से एक बार फिर नीतीश को इंडिया गठबंधन की कमान सौंपने की मांग की गई है। पोस्टर में लिखा है, ‘गठबंधन को अगर जीत चाहिए तो चेहरा नीतीश चाहिए।
पहले भी उठ चुकी है CM को PM उम्मीदवार बनाने की मांग
बता दें कि इससे पहले भी पटना में इस तरह के पोस्टर लगाकर नीतीश कुमार(Nitish Kumar) को इंडिया गठबंधन का नेतृत्व देने की मांग की गई थी। इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक के पहले भी पटना में पोस्टर लगाकर नीतीश को सीएम बनाने की मांग की गई थी। जदयू के कई नेताओं और मंत्रियों ने भी दावा किया कि नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण हैं। मंत्री अशोक चौधरी, मदन साहनी, विजय चौधरी, नालंदा सांसद कौशलेन्द्र कुमार समेत कई नेताओं ने खुलकर यह मांग रखी।