JAMSHEDPUR : जमशेदपुर के शहरी क्षेत्र का हाल भी इन दिनों बदहाल है। टाटा कमांड एरिया के बर्मामाइंस ट्यूब गेट के पास जलजमाव से सड़क पर बड़े- बड़े गड्ढे बन गए है। जिससे लोगों का सड़क पर चलना दुश्वार हो गया है। आए दिन राहगीर इस सड़क पर दुर्घटना के शिकार हो रहे है। बावजूद इसके टाटा कंपनी या जिला प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं जाना चिंता का विषय है। इसको लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी है। लोगों ने टाटा स्टील एवं जिला प्रशासन से अविलंब जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। साथ ही समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। बताया जा रहा है कि सड़क पर बने गड्ढे दिनोंदिन जानलेवा होते जा रहे है। जिससे कि किसी बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है। वैसे देखना यह दिलचस्प होगा कि जिला प्रशासन या टाटा समूह इसपर क्या पहल करती है।