आपने कई आईएएस अधिकारियों को देखा होगा जो लाव लश्कर के बिना घर से बाहर कदम भी नहीं रखते हैं, लेकिन आज हम आपको बिहार के एक ऐसे ताकतवर और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी सादगी ताकत से भी बढ़कर है। यही कारण है कि वो चर्चाओं में बने रहते हैं। उनकी सादगी ऐसी है कि बिना किसी बॉडीगार्ड और तामझाम के वे जायजा लेने के लिए सड़क पर निकल पड़ते हैं। बिहार सरकार के प्रधान सचिव आईएएस अफसर डॉ. एस सिद्धार्थ एक बार फिर चर्चाओं में छाए हुए हैं।
बिना तामझाम के बाजार में खरीदने चल दिए
डॉ. एस. सिद्धार्थ की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वे सब्जी मार्केट से सब्जी खरीदते दिख रहे हैं। बताया जाता है कि यह तस्वीर पटना के राजेन्द्र नगर सब्जी मंडी की है, जहां वे शाम में सब्जी खरीदने पहुंचे थे। तभी किसी ने फोटो अपने मोबाइल में ले लिया और वही फोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बिना किसी तामझाम डॉ. एस सिद्धार्थ आम आदमी की जद्दोजहद समझने पैदल सब्जी खरीदने निकल पड़े।
निम्बू और करेले का मोल-भाव करते दिखे, किसी ने पहचाना नहीं
तस्वीर में डॉ. एस. सिद्धार्थ निम्बू और करेले का मोल-भाव करते देखे जा रहे हैं। आईएएस अधिकारी बेफिक्र होकर आम आदमी की तरह सब्जी की खरीदारी कर वापस लौट गए रहे हैं। इस दौरान उन्हें किसी ने पहचान नहीं पाया। बताते चलें की डॉक्टर एस सिद्धार्थ बिहार कैडर के 1991 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। एस सिद्धार्थ बिहार सीएम नीतीश कुमार के प्रधान सचिव हैं। एस सिद्धार्थ के पास इस वक्त गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव का भी जिम्मा है। एस सिद्धार्थ उद्योग और सामान्य प्रशासन समेत दूसरों विभागों का भी जिम्मा संभाल चुके हैं। इसके अलावे औरंगाबाद, भोजपुर और मुजफ्फरपुर के डीएम भी रह चुके हैं।