CHATRA: रामनवमी से पूर्व सदर थाना क्षेत्र के अकौना गांव में प्रदीप यादव हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटों के भीतर खुलासा कर लिया है। मृतक की पत्नी कलशवा देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर गठित सदर थाना पुलिस की स्पेशल टीम ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले गांव के ही पिता-पुत्र व सास-बहू समेत पांच हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त टांगी और खून से सना अभियुक्तों का कपड़ा भी पुलिस ने बरामद किया है।
जमीन विवाद में दिया घटना को अंजाम
एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि मृतक प्रदीप यादव का गांव के ही सुनील यादव, रामस्वरूप यादव, सरिता देवी, बबीता देवी और सुरेश यादव के परिवार के साथ लंबे समय से जमीन विवाद चलता आ रहा था। उसी पुराने विवादित जमीन पर एक पक्ष के काम किया जा रहा था। जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया और देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि सुनील यादव के लोगों ने प्रदीप यादव पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे गर्दन पर चोट लगने के कारण प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली, एसआई बिना कुमारी व एसआई विकास कुमार समेत सशस्त्र बल के जवान मौके पर पहुंचे। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सुनील यादव का फिलहाल सदर अस्पताल में इलाज चल रहा। मारपीट की घटना में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। उसे भी न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।