मामला पटना का है, जहां गंगा घाट (Ganga Ghat) शिक्षा का नया केन्द्र बन चुका है। वहीं इस घाट पर अब हजारों कि संख्या में छात्रों अध्ययन के लिए आते है। अब गंगा घाट बिहार में सबसे चर्चित स्थान व आकर्षण का केंद्र बन चुका है। हालाकिं बिहार के छात्रों ने ना केवल अपने देश में बल्कि विदेश में भी खूब नाम कमाया है।
खुले आसमान के नीचे चल रही पढ़ाई
वहीं पटना छात्रों का गढ़ माना जाता है। जहां प्रदेश के अन्य जिलों से छात्र विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए आते है। वहीं कुछ दिनों से पटना की एक तस्वीर सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर में आप देख सकते है कि कैसे दर्जनों छात्रों गंगा घाट पर पढ़ाई कर रहे है। वहीं खुले आसमान के नीचे पढ़ाई कर रहे छात्रों की इस तस्वीर पर सोशल मीडिया में लोगों ने कई तरह की प्रतिक्रयाएं भी दी है।
RRB ग्रुप डी की तैयारी
हालांकि इस तस्वीर में बिहार के छात्रों की मेहनत और कुछ कर दिखने की लगन साफ तौर से नजर आती है। साथ ही आप समझ सकेंगे की कैसे अपने लक्ष्य को पाने के लिए आज की युवा पीढ़ी अपने तमाम सुख-सुविधाओं को छोड़ कर पटना के गंगा घाट पर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने में लगी है। बता दें कि, RRB ग्रुप D की जून में परीक्षा होने वाली है। जिसके लिए बिहार के छात्रों ने बड़ी तादाद में आवेदन भरा है। साथ ही अभियार्थी इसबार अपनी तरफ से परीक्षा की तैयारी में कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते है। यही कारण है की छात्र अब गंगा घाटों पर सुबह सुबह ग्रुप बनाकर पढ़ाई करने आ जाते है। वहीं रोजाना गंगा घाट की सीढ़ियों पर 2 घंटे बैठकर तैयारी करते है। साथ ही एक-दूसरें को पढ़ाई में मदद भी करते है।