रांची: जी-20 समिट को लेकर एटीएस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गुरुवार को होटल रेडिशन ब्लू में मॉक ड्रिल किया। एटीएस के कमांडो ने होटल के विभिन्न तल्लों पर मॉक ड्रिल किया और यह दिखाया कि अगर कोई आपात स्थिति आ जाती है तो उससे कैसे निपटा जा सकता है। एटीएस की टीम ने मॉक ड्रिल के दौरान बंधक बनाए हुए लोगो को अपनेसी कौशल का प्रदर्शन करते हुए मुक्त कराया। सभी एटीएस के जवान अत्याधुनिक हथियार व उपकरण से लैस थे।
रांची के सड़कों को किया जा रहा व्यवस्थित
G20 सम्मिट को लेकर रांची के सड़कों को भी व्यवस्थित किया जा रहा है । जिन रूट से जिन दूसरे देशों से आए प्रतिनिधित्व मंडल का आगमन होगा। उस रूट को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त भी किया गया है और जगह-जगह रंग रोगन का भी कार्य हो रहा है। G20 की तैयारियों मे रांची पूरी तरह से जुट चुकी है हर महकमे मे G20 बैठक को लेकर सार्थकता देखने को मिल रही है। सुरक्षा के लिहाज से जहां हर बिंदु पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। वही इसके साथ ही शहर की सुंदरता को लेकर भी स्पेशल ड्राइव चलाने का निर्देश जिला प्रशासन के द्वारा निगम को दिया गया है।
जी-20 की बैठक को लेकर 20 देशों के प्रतिनिधि पहुंचेंगे रांची
राजधानी रांची में 1 मार्च को जी-20 की बैठक को लेकर 20 देशों के प्रतिनिधि रांची पहुंचेंगे जिसकी मेजबानी को लेकर रांची जिला प्रशासन के साथ साथ नगर निगम या फिर कहें झारखंड पुलिस मुख्यालय हर जगह गंभीरता देखने को मिल रही है सुरक्षा के मद्देनजर जहां चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं । तो वहीं ट्रैफिक की भी मुकम्मल व्यवस्था देखने को मिल रही है।
नगर निगम के कोआर्डिनेशन के साथ एक टीम का भी गठन
मामले की जानकारी देते हुए रांची के प्रभारी ट्रैफिक एसपी ने बताया 1 मार्च को 20 देशों के प्रतिनिधि रांची पहुंचेंगे उसके बाद 2 मार्च को G20 की बैठक होनी है जिसके बाद 3 तारीख को दिल्ली से आये प्रतिनिधिमंडल पतरातू डैम भी जायेंगे जिसे लेकर व्यवस्था मुकम्मल की गई है । वही उन्होंने बताया कि इसके साथ ही नगर निगम के कोआर्डिनेशन के साथ एक टीम का भी गठन किया गया है। जो शहर को साफ सुथरा और अतिक्रमण मुक्त बनाए रखने का कार्य करेगी। वहीं ट्रैफिक व्यवस्था सुगम हो इसे लेकर हर बिंदु पर बारीकी से नजर रखी जा रही है । वहीं रूट चार्ट भी तैयार किया जा रहा है।