बाबा भोलेनाथ की नगरी देवघर में 2022 का श्रावणी मेला (Shravani Mela) लगने वाला है। जिसमें देवघर जिला प्रशासन श्रावणी मेला-2022 की तैयारीयों में अभी से ही लग गया है। हालांकि दो साल से कोरोना महामारी के कारण यहां भीड़ तथा मेला लगाने की अनुमति नहीं थी। वहीं इस बार के श्रावणी मेले की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन अभी से ही सतर्क हो चुकी है।
श्रावणी मेले को लेकर बैठक
बता दें कि देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भंजत्री की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में श्रावणी मेला को लेकर विशेष बैठक की गई। जिसमें उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि श्रावणी मेले के दौरान भक्तों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने के लिए को-ऑर्डिनेशन टीम का गठन किया जाए, जिससे सुल्तानगंज से आने वाले सभी भक्तों की सुविधा और जलार्पण की व्यवस्था, जलार्पण के बाद बासुकिनाथ जाने की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जा सके। वहीं डीसी ने आदेश दिया की व्यवस्था ऐसी हो कि जो भी बाबाधाम आए बिना किसी शिकायत के वापस जाए।
भक्तों की सुविधा का ध्यान
इस बैठक में एसपी धनंजय सिंह, नगर आयुक्त शैलेंद्र लाल सहित कई बड़े अधिकारी मौजूद थे। दरअसल मंजूनाथ भंजत्री ने बताया कि कोरोना के कारण पिछले दो सालों से देवघर में श्रावणी मेला का आयोजन नहीं किया जा रहा था। हालांकि इस बार उन्होंने मेले की अनुमति मिल चुकी है और वह हर संभव प्रयास करेंगे कि काँवरिया श्रधालुओं के लिए विशेष व्यवस्था रहे। उन्होंने बताया कि सड़कों से लेकर मंदिर के प्रांगन तक सुरक्षा व्यवस्था अदिकारियों के देख रेख में होगी। इसके साथ ही पेयजल, शौचालय, साफ सफाई और बिजली तक के सभी व्यवस्था पर उनकी नजर होगी। साथ ही उन्होंने कहा की इस बार देवघर आने वाले भक्त यहां से संतोष और सुख कि प्राप्ति कर सकेंगे।