RANCHI : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ‘आयुष्मान भव’ पहल का शुभारंभ किया। ‘आयुष्मान भव’ एक राष्ट्रव्यापी पहल है, जिसका मकसद देश के हर गांव और कस्बे तक स्वास्थ्य सेवाओं की व्यापक पहुंच प्रदान करना है। यह पहल ‘आयुष्मान भारत’ कार्यक्रम की सफलता के मद्देनजर शुरू की गई है जिसको लेकर राँची के आड्रे हाउस में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के अलावा स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और सांसद संजय सेठ भी शामिल हुए। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मित्रों को भी सम्मानित किया गया। इस अभियान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन यानी 17 सितंबर से लागू किया जाएगा। इस अभियान के तहत आगामी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयुष्मान योजना से जुड़े सभी स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों पर आयुष्मान मेले लगेंगे। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा, आयुष्मान एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसके तहत लोगों को 5 लाख तक का इलाज मुफ्त किया जाता है।