कुछ महीनों पहले तक टमाटर की कीमत आसमान छू रही थी। टमाटर की कीमत 250 रुपए के पार तक पहुंच गई थी। सड़क से संसद तक इसकी चर्चा ही रही थी। टमाटर की बढ़ी कीमतों ने आम आदमी को सबसे ज्यादा परेशान किया। किसानों और व्यपारियों ने खूब मुनाफा भी कमाया। लेकिन अब टमाटर की कीमत में अचानक से से भारी गिरावट आई है। देश में कई जगह ऐसे भी हैं जहां टमाटर 2 रुपए प्रति किलो भी बिक रहा रहा है।
किसान और व्यापारी परेशान
दरअसल इस बार टमाटर की अच्छी उपज हुई है। जिससे टमाटर का भाव कम हुआ है। मुंबई के थोक मंडी में फिलहाल टमाटर 2 से 3 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। टमाटर की अच्छी उपज होने के बावजूद किसानों और व्यपारियों को अच्छी कीमत नहीं मिल पा रही है। ऐसी स्थिति में इन टमाटर से जुड़े किसानों के सामने न्यूनतम मूल्य का निर्धारण यानि एमएसपी ही एकमात्र रास्ता बचा हुआ है। पुणे के थोक मंडी में इसकी कीमत 5 रुपये किलो पर गिर गई है। वही कोल्हापुर में किसान दो रुपये किलो पर टमाटर बेचने को मजबूर हैं।