Dhanbad: भूली ओपी थाना क्षेत्र आजाद नगर जया साइबर कैफे में मंगलवार को अपराधियों ने गोली बारी की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए। देखते ही देखते लोगों की घटना स्थल पर भीड़ इकट्ठा होने लगी। सूचना मिलते ही मौके पर डीएसपी अरविंद कुमार बिन्हा और बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय, भूली ओपी प्रभारी दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। घटना स्थल पर तीन गोली चलने की बात कही जा रही है। वहीं घटना स्थल से पुलिस ने तीन खोखा भी बरामद किया गया है। इस मामले में डीएसपी लॉ एंड आर्डर अरविंद कुमार बिन्हा ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस जांच में जुट गई है, जल्द ही अपराधियों की पहचान कर कारवाई की जाएगी।
3 लाख की मांगी थी रंगदारी
जया साइबर कैफे के मालिक परवेज आलम ने बताया कि दो लोग बाइक पर सवार थे, मुंह पर पट्टी बांधे हुए थे। दुकान से कुछ दूरी से तीन राउंड फायरिंग कर भाग निकले। दुकान मालिक ने बताया की प्रिंस खान और गोपी खान के द्वारा 3 लाख की रंगदारी मांगी जा रही थी। नही देने पर गोली बारी की घटना को अंजाम दिया गया है। वही एक तरफ पुलिस प्रिंस के गुर्गों पर शिकंजा कस्ती जा रही है तो दूसरी ओर प्रिंस घटना को अंजाम देकर दहशत फैला रहा है। हाल ही में प्रिंस के दो गुर्गे हथियार सप्लाई करने वाला और किशन खान और उसका ड्राइवर सोनू उर्फ तौसीफ अंसारी को बैंक मोड़ पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया है। बावजूद प्रिंस के गुर्गों का आतंक सर चढ़ कर बोल रहा है।
मैनपावर की कमी, अपराधी बेलगाम
जिले में पुलिस बल की कमी पहले से है, इधर टाइगर मोबाइल पेट्रोलिंग काफी प्रभावित हुआ है। जाहिर है कि पुलिस अधिकारियों और बल की कमी का असर विधि व्यवस्था पर पड़ रहा है। हाल के दिनों में अपराधिक वारदातों में बढ़ोतरी से यह साबित हो रहा है। एक तरफ जिले में पुलिस अधिकारियों के कई पद खाली है तो दूसरी तरफ क्राइम बढ़ा है। हाल के दिनों में हत्या, चोरी, डकैती और छिनतई की कई वारदातें हुई है। पिछले 15 दिनों में जिले में तीन हत्याओं के साथ डकैती की दो, लूट की चार, छिनतई की 4 वारदातें हुई है। चोरी के भी 7 बड़े मामले सामने आए है। इससे यहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि अपराधी बेलगाम हो गए है, या पुलिस का डर खत्म हो गया है।