आरा में रविवार देर रात अपराधियों ने होटल मैनेजर की गोली मारकर ह’त्या कर दी। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दौलतपुर बलुआ गांव स्थित पुलिया के पास की है। वहीं इस मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने श’व को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दी है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं इस मामले को लेकर मृ’तक के परिजनों ने अपने पट्टीदारों पर हत्या का आरोप लगाया है। मृ’तक बड़हरा थाना क्षेत्र के फरना गांव निवासी गणेश सिंह उर्फ मुन्नी सिंह के 24 वर्षीय पुत्र विशाल सिंह है। जो आरा रमना मैदान स्थित एक निजी होटल में मैनेजर के रूप में काम करता था और वह मां बाप का एकलौता पुत्र था।
पट्टीदारों पर लगा ह’त्या का आरोप
इस मामले को लेकर मृ’तक के पिता गणेश सिंह उर्फ मुन्नी सिंह का कहना है कि मेरा बेटा आरा के एक होटल में मैनेजर था और वह प्रतिदिन होटल क्लोज हो जाने के बाद अपने घर आ जाया करता था। लेकिन आज जब वो काफी रात तक घर नहीं आया तो हम लोगों को किसी अनहोनी की अशंका हुआ। जब हम लोग उसे ढूढ़ने निकले तो देखे की दौलपुर बलुआ गांव के दुर्गा मंदिर के पास पुलिस की गाड़ी खड़ी है और वहां काफी भीड़ भाड़ लगा है। हम लोग जब पहुंचे तो देखें की मेरे बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
हम लोगों को पूरा विश्वास है कि मेरे बेटे की हत्या जमीन के विवाद में मेरे पट्टीदार और उनके लड़कों के द्वारा किया गया है। वो लोग हमेशा झगड़ा करते थे और हम बाप बेटे को गोली मारकर हत्या करने की धमकी भी देते थे। वही घटना के बाद छानबीन में जुटे मुफस्सिल थाना के सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दौलतपुर बलुआ गांव के पास एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया के साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है।