RANCHI : झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र की कार्यवाही शोक प्रस्तावना के बाद 31 जुलाई सोमवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इससे पहले मंत्री बेबी देवी का स्वागत किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मौजूद रहे। सत्र के पहले दिन पिछले सत्र में पारित इटकी ट्यूबरक्लोसिस सेनेटोरियम विधेयक, झारखंड कोर्ट फीस संशोधन विधेयक, झारखंड विनियोग विधेयक और दुर्गा सोरेन विश्वविद्यालय विधेयक को राज्यपाल और राष्ट्रपति से अनुमति मिलने के बाद विधेयकों की विवरणी सभा पटल पर रखी गयी। विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा के बाहर विपक्षी विधायकों ने जमकर नारेबाजी की। सुभाष मुंडा हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि विधानसभा से कुछ दूरी पर ही अपराधी घटना को अंजाम दे रहे है। महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है। इसके बाद भी सरकार गहरी नींद में सो रही है। आखिर अपराधियों पर लगाम लगाने में राज्य सरकार विफल साबित हो रही है।