बिहार के हाजीपुर में एक कार्यक्रम मे पहुंचे केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस को कार्यक्रम के दौरान एक बुजुर्ग का विरोध झेलना पड़ा। दरअसल, महनार रेलवे स्टेशन पर पाटलिपुत्र जंक्शन से सहरासा जंक्शन तक जाने वाली जनहित एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव आज से महनार स्टेशन पर होना है। जनहित एक्सप्रेस ट्रेन को मंत्री द्वारा हरि झंडी दिखाया दिखाना था। उसके साथ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, मंत्री ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद कार्यक्रम में शिरकत करने गए। इसी दौरान एक बुजुर्ग मंच पर चढ़ कर मंत्री को खरी-खोटी सुनाने लगा। बुजुर्ग का कहना है कि पशुपति पारस कहते है कि वह जनता के सेवक है।पर जब काम के लिये उनके पास जाते है, तो मंत्री मालिक बन जाते है ओर मिलते तक नही है। इसके बाद मंत्री ने अपना पक्ष रखते हुए कहा की ऐसा नहीं है हम जनता के सेवक है। आप गलत बोल रहे है।
सड़क हादसे में दो युवक की मौ’त, शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था युवक