गौनाहा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिट्ठी में धावक शिवनाथ सिंह की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्रथम संस्थान व जी फाउंडेशन के सहयोग से किया गया। इसका उद्धाटन प्रमुख जयप्रकाश पासवान व शिक्षक फेकू राम, डॉ वीरेंद्र नारायण ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कार्यक्रम के दौरान रेनस डे का आयोजन किया गया। जिसमें 200 छात्र – छात्राओं ने भाग लिया। यह दौड़ बखरी हाई स्कूल से लेकर उत्क्रमित मध्य सिट्ठी के बीच के बीच हुआ।
इस दौरान बच्चों को संबोधित करते हुए प्रथम संस्थान के सुमित पांडे ने कहा कि अभावो की भट्टी से तपकर निकले पक्के सोने की तरह थे शिवनाथ सिंह। जिन्होंने कर्तव्यनिष्ठा तथा कड़ी मेहनत के बदौलत सफलता की जो लकीर खींची है उसे पार करना अब तक किसी के लिए संभव नहीं हो सका है।
राष्ट्रीय से लेकर अंतरराष्ट्रीय फलक पर उनकी खूब चमक रही। वहीं प्रमुख जयप्रकाश पासवान ने कहा कि शिवनाथ बाबू की जीवनी से सिख लेते हुए आज के परिवेश में सभी छात्र- छात्रओं को आगे बढ़ने की जरूरत है। वहीं डॉ. वीरेंद्र नारायण ने कहा कि बिहार के लाल लंबी दूरी में भारत ही नहीं पूरी दुनिया पर कब्ज़ा कर रखा है। लेकिन आज लोग इनको भूलते जा रहे है। आज की युवा पीढ़ी को इनसे सीख लेने की जरूरत है। मैराथन में कैरियर बनाकर राष्ट्र स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई जा सकती है।
दौड़ में महिला वर्ग में प्रथम स्थान प्रीति कुमारी ने प्राप्त किया, दूसरा स्थान गीता एवं तीसरा स्थान अनू कुमारी ने प्राप्त किया। वहीं बालक वर्ग में अभय, दीपक, संजीव का दबदबा रहा। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि, वार्ड सदस्य सुनील, श्याम नारायण, गणेश महतो, राकेश, बलिस्टर, प्रथम संस्था के कृष्ण मोहन कुमार, सैकड़ो की संख्या में छात्र- छात्राए उपस्थित रहे।