प्रदेश में 2016 से पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है। जिसके बावजूद राज्य में शराब पीने और बेचने वालों की संख्या में गिरावट नजर नहीं आ रही है। जहां एक तरफ सीएम नीतीश कुमार शराबबंदी कानून को सफल बनाने के लिए समय-समय पर समीक्षा बैठक करते है। वहीं दूसरी और आए दिन जहरीली शराब से लोगों के मौत की खबरें सामने आती है। वहीं शराबबंदी कानून का मुखौल उड़ाते हुए पटना से एक ताजा मामला सामने आया है। जहां पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) के सरकारी कर्मचारी का शराब पीते हुए एक वीडियो काफी तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है।
एग्जीक्यूटिव इंजीनियर कर रहे दारू पार्टी
बता दें कि पटना नगर निगम के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर हरेंद्र कुमार उपाध्याय का एक वीडियो आज कल सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं हरेंद्र कुमार उपाध्याय पटना नगर निगम के साथ बुडको में भी कार्यरत हैं। हालांकि वायरल हुए इस वीडियो में सरकारी कर्मचारी ने सरकार द्वारा लागू शराबबंदी कानून कि धज्जियां उड़ाते हुए अपने दोस्तों के साथ शराब पार्टी करते नजर आ रहे है।
शराबबंदी का उड़ रहा मजाक
इस वीडियो में आप देख सकते है कि सरकारियो कर्मचारी के सामने एक टेबल पर शराब और कुछ खाने की चीजे रखी हुई है और कर्मचारी बिना किसी डर के शराब पीते नजर आ रहे है। साथ ही अपने दोस्तों की बाते भी सुन रहे है। बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद आए दिन ऐसे मामले सामने आते है। जिससे प्रशासन और कानून व्यवस्था पर अनेक सवाल खड़े हो जाते है। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि Insiderlive नहीं करता।
यह भी पढ़ें : निडर व्यक्ति पर चढ़ा नशे का भूत, वीडियो हुआ वायरल