HAZARIBAGH : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पुत्र उदयनीधी स्टालिन का एक कार्यक्रम के दौरान सनातन पर दिए बयान का हजारीबाग में भी विरोध देखने को मिला। दरअसल उदयनिधि स्टालिन ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि जैसे डेंगू मलेरिया कोरोना जैसे बीमारियों का विरोध नहीं उन्हें खत्म कर देना चाहिए वैसे ही सनातन का विरोध नहीं उसे खत्म कर देना चाहिए। स्टालिन का यह बयान हिंदू संगठन से जुड़े लोगों को पसंद नहीं आया। लोग इसका विरोध करना शुरू कर चुके हैं। इसी क्रम में हजारीबाग में भी सनातन प्रेमी हिंदू प्रचारक अमन ने उदयनिधि स्टालिन के इस बयान का पुरजोर विरोध किया है। अलग अंदाज में विरोध के लिए जाने जाने वाले हिंदू प्रचारक अमन ने इस बार विरोध का तरीका कुछ अलग अपनाया।
उन्होंने उदयनिधि स्टालिन के मुखौटा पहने एक व्यक्ति को हेलीकॉप्टर नुमा डिजाइन किए गाड़ी से बाहर निकाल कर उसे हाथों में हथकड़ी पहनाकर रोड पर घूमाने का काम किया एवं उदयनिधि स्टालिन के मुखौटे वाले पुतले को चप्पल जूते से पीटने का काम किया है। अमन ने कहा कि उनका प्रयास हमेशा से सनातनियों को एक करने का रहा है तथा सनातन के खिलाफ ऐसे बयान देने वाले स्टालिन का वो विरोध कर रहे हैं एवं सनातन के खिलाफ उठने वाले हर वह आवाज का वह विरोध करेंगे। उन्होंने मीडिया के माध्यम से यह मांग किया है की ऐसे लोगों पर प्रशासन के द्वारा जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए सलाखों के पीछे भेज देना चाहिए।