RANCHI : विगत कई महीनों से एचइसी कर्मियों के द्वारा अपने मांग के समर्थन में विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है। इसी के तहत राजधानी रांची स्थित HEC मुख्यालय के समीप एचइसी कर्मियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया एवं प्रोजेक्ट जाने वाले रास्ते पर बैठ कर मार्ग को अवरोध किया। जिस कारण आने जाने वाले राहगीरों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से इन्हें मार्ग से हटाने की कोशिश की जा रही है। भारी संख्या में तैनात एचइसीकर्मी अपनी मांगों को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन करते दिख रहे हैं। यह आक्रोश बुधवार को हुए लाठीचार्ज के बाद देखने को मिल रहा है। दरअसल, लगभग सभी के सब्र का बांध बुधवार को टूटा। कर्मियों ने बकाया वेतन भुगतान की मांग करते हुए वित्त निर्देशक और उत्पाद निर्देशक का घेराव कर दिया। जिससे अधिकारी करीब 9 घंटे तक अपने कार्यालय में बंधक बने रहे। शाम के वक्त जब सीआईएसएफ की सुरक्षा में अधिकारी बाहर निकलने का प्रयास कर रहे थे तभी कर्मियों ने विरोध शुरू कर दिया इस पर सीआईएसएफ के जवानों ने लाठी चार्ज कर दिया, जिससे HEC के कर्मी गंभीर रूप से घायल और चोटिल भी हो गए।