बिहार सरकार के निर्देशानुसार प्रखंडवार जनसंवाद कार्यक्रम करने का निर्देश प्राप्त होने के बाद जिला प्रशासन द्वारा डीएम के नेतृत्व में जनसंवाद कार्यक्रम की शुरुआत बगहा दो प्रखंड के हरनाटांड़ पंचायत से की गई। हरनाटांड में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय व संचालन जिला आपूर्ति पदाधिकारी बेतिया कुमार रविंद्र ने किया। जनसंवाद कार्यक्रम में जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय और बगहा पुलिस अधीक्षक किरण कुमार गोरख जाधव समेत जिला के सभी अधिकारी बगहा दो प्रखंड के हरनाटांड हाई स्कूल के खेल मैदान में जनसंवाद कार्यक्रम किया गया।
इस दौरान लोक कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन एवं सुझाव के लिए पश्चिम चम्पारण डीएम एवं बगहा एसपी ने जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया। जनसंवाद कार्यक्रम में सरकार की ओर से संचालित सभी विभागों की ओर से अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों एवं मौजूद लोगों को सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई। जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने आम जनता के बीच पहुंचकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़नें का आह्वान किया। वही एसपी किरण कुमार गोरख जाधव ने आम जनता से बेहतर पुलिसिंग के लिए सुझाव लिया। इस दौरान ग्रामीणों के बीच शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, श्रम संसाधन, पंचायती राज, कृषि, सहकारिता, उर्जा, कल्याण, आईसीडीएस, ग्रामीण कार्य, उद्योग आपूर्ति, पशु एवं मत्स्य संसाधन, पीएचईडी, आपदा प्रबंधन विभाग के सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी तथा योजनाओं के क्रियान्वयन सहित अन्य स्थानीय जरूरतों के संबंध में सुझाव एवं प्रतिक्रिया प्राप्त की।
यहां पर बड़ी संख्या में महिलाएं एवं युवा वर्ग उपस्थित थे। इस दौरान विभागवार योजनाओं के विषय में विशेष जानकारी जनसंवाद कार्यक्रम में विभागवार योजनाओं के विषय में विस्तृत रूप से बताया गया। जिसमें मुख्य रूप से बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, कुशल युवा कार्यक्रम, हर घर नल का जल, ग्रामीण सोलर लाइट योजना, मुख्यमंत्री कृषि विद्युत सम्बद्ध योजना, कृषि के लिए अलग फीडर, पंचायत सरकार भवन, स्वच्छ गांव समृद्ध गांव, सतत जीविकोपार्जन गामीण आवास, मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय योजना से संबंधित मूलभूत जानकारी ग्रामीणों के बीच दिया। जिलाधिकारी ने बताया कि जनसंवाद कार्यक्रम हर प्रखंड में दो बार होगा। जिसमें सभी अधिकारी सम्मिलित होंगे। उन्होंने बताया कि जिला में कुल 18 प्रखंड है सभी प्रखंडों में दो-दो बार इस कार्यक्रम का आयोजन होगा इस तरह से 36 बार इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जनसंवाद कार्यक्रम में जिलाधिकारी के अलावे एसपी बगहा, अनुमंडल पदाधिकारी बगहा, अनुमंडल पदाधिकारी बेतिया, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी विभाग बेतिया, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला उप विकास आयुक्त, प्रखंड विकास पदाधिकारी बगहा-दो, अंचलाधिकारी बगहा-दो, सीडीपीओ बगहा दो, एमओ बगहा-दो, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी बगहा-दो, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सहित लौकरिया थानाध्यक्ष अपने बल के साथ मौजूद रहे।
लव ट्रायंगल: एक शख्स के लिए उलझी दो हसीना, बीच सड़क पर एक दूसरे पर बरसाए लात-घूंसे