[Team Insider]: भारत डिजिटल (Digital India) होने के तरफ एक कदम और बढ़ा चला है। नववर्ष के आगमन के साथ इस साल से अब कैशलेश (Cashless) पेमेंट होने जा रहा है। इससे जनवितरण केंद्र को चलाने वाले उपभोक्ता को कम राशन भी नहीं दे सकेंगे। सारी व्यवस्था को डिजिटल माध्यम से जोड़ दिया जाएगा।
उपभोक्ताओं का अकाउंट यूपीआई (UPI)
प्रदेश का अब जनवितरण केंद्र (Public Distribution Center) कैशलेश होने जा रहा है। इसके तहत उपभोक्ताओं (Consumer) के अकाउंट को यूपीआई (UPI) से जोड़ दिया जायेगा। इस सुविधा में उपभोक्ता जैसे हीं राशन लेने के लिये अपना अंगूठा लगाएगा, उसके खाते से राशि कट जाएगी। इस सुविधा का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि दुकानदार उनसे सिर्फ वाजिब पैसा हीं ले सकेंगे। इससे जनवितरण केंद्र को चलाने वाले उपभोक्ता को कम राशन भी नहीं दे सकेंगे। सारी व्यवस्था को डिजिटल माध्यम से जोड़ दिया जाएगा। इस सुविधा के आने से पारदर्शिता आएगी। एक विशेष चिप लगा रहेगा जिससे कि अफसरों की नजर बनी रहेगी। खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग जन वितरण केंद्रों पर कैशलेस पेमेंट की व्यवस्था करने जा रही है।