पटना के बिहटा-कनटा मुख्य मार्ग के यमुनापुर गांव में बालू लदे एक ट्रक में शनिवार सुबह अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे ट्रक को अपने चपेट में लिया। दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंचती इससे पहले ट्रक पूरी तरह से जल चुकी थी। हालांकि आग लगने के बाद ही ड्राइवर बीच सड़क पर ट्रक को रोक ट्रक से कूद कर अपनी जान बचा ली थी। इस घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों ओर से ट्रैफिक को रोक दिया। वहीं शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉट-सर्किट माना जा रहा है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided