पटना तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब (Patna Takh Harmandir Sahib) में एक भक्त ने करीबन 5 करोड़ रुपए का दान दे दिया। वहीं पंजाब के जालंधर के करतारपुर के रहने वाले है और गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल के निदेशक डॉ गुरविंदर सिंह सरना ने तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब पहुंचकर 5 किलो सोना और 4 किलो चांदी से बना पलंग गुरु महराज के चरणों में समर्पित किया। साथ ही आधा किलो सोने से बना चौर, सोने से बना चंदुआ और चवर सहित अन्य बेशकीमती सामानों को भी गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के कदमों में अर्पित किया।
लगभग 5 करोड़ का किया दान
बता दें कि इस खास मौके पर भक्त ने तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के पंच प्यारों के लिए बेशकीमती कृपाण भी दिया। साथ ही तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रंजीत सिंह गौहर मसकीन, पंच प्यारों और तख्त श्री हरिमंदिर प्रबंधक कमेटी के अधिकारीयों के सामने भेंट की रस्म को पूरी हुई। वहीं गुरु महाराज के चरणों में समर्पित इन सामानों की कीमत लगभग 5 करोड़ तक की बताई जा रही है।
पटना के अलावा अन्य शहरों में दिया दान
दरअसल पांच करोड़ की सामग्री दान करने वाले डॉ गुरविंदर सिंह सामरा पेशे से एक सर्जन है। जो कि पंजाब के करतारपुर में अपना नर्सिंग होम चलाते है। मिली जानकारी के अनुसार वह अपने धार्मिक मान्यता के मुताबिक हार साल गुरुद्वारों में लगभग अपनी कमाई का आधा हिस्सा दान में दे देते है। उन्होंने पटना साहिब के अलावा भी महाराष्ट्र के हुजुर साहिब गुरुद्वारा में बेशकीमती चीजों का दान किया है। वहीं पटना साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह गौहर-ए-मस्कीन ने बताया कि डॉ गुरविंदर सिंह के द्वारा दान में दी गई सामग्री सेवा में प्रयोग की जाएगी।