बिहार में लगातार भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों के खिलाफ निगरानी विभाग द्वारा कार्रवाई की जारी है। इसी कड़ी में पूर्णिया जिला अवर निबंधक पदाधिकारी (junior registrar officer) उर्मिलेश प्रसाद सिंह के यहां निगरानी विभाग की छापेमारी की जा रही है। पटना सहित पूर्णिया सरकारी आवास एवं कार्यालय में 12 सदस्य की टीम के द्वारा छापेमारी की जा रही है जिसमें चार डीएसपी रैंक के पदाधिकारी एवं तीन इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारी सहित पांच अन्य पुलिस बल के जवान मौजूद हैं।

सवा करोड़ से अधिक की संपत्ति
जिला अवर निबंधक पदाधिकारी उर्मिलेश कुमार सिंह के विरुद्ध कांड संख्या 6/22 दर्ज किया गया था। जिसे पी सी ऐ एक्ट के तहत प्रारंभिक जांच प्रारंभ की गई। जिस जांच में सवा करोड़ से अधिक की संपत्ति एवं 10 इन्वेस्टमेंट के कागज, चार बैंक पासबुक, दो एटीएम सहित लगभग 4 लाख से अधिक नगदी की बरामदगी की गई है। जांच अधिकारी अरुण पासवान ने बताया कि इनके पटना घर एवं सरकारी आवास सहित कार्यालय में छापेमारी की जा रही है। फिलहाल कितने अधिक की संपत्ति है जांच अधिकारी पता लगाने में जुटे हए हैं।
