पूर्णिया में एयरपोर्ट की मांग को लेकर महीनों से चरणबद्ध आंदोलन और धरना प्रदर्शन कर रहे लोग अब भगवान की शरण में पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट की मांग को लेकर पूर्णिया के नवरत्न दुर्गा मंदिर में नव कुंडी यज्ञ और आरती का आयोजन किया गया। इस मौके पर बाहर से आए पंडितों के द्वारा विधि विधान के साथ अनुष्ठान कराया गया और ईश्वर से जल्द पूर्णिया एयरपोर्ट चालू कराने की मांग की गई। लोगों के अनुसार भगवान केंद्र और राज्य सरकार को सद्बुद्धि दें, ताकि पूर्णिया से जल्द हवाई सेवा शुरू हो सके।
मस्जिद में खुदा से दरख्वास्त
एयरपोर्ट की मांग को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिद में खुदा से दरख्वास्त किया। जिससे सीमांचल के करोड़ों लोगों को इसका लाभ मिल सके। अमौर में भी लोगों ने एयरपोर्ट की मांग को लेकर कल धरना दिया था। लोगों का मानना है कि केंद्र और राज्य सरकार की आपसी खींचतान के कारण पूर्णिया एयरपोर्ट अधर में लटका है। प्रधानमंत्री 2015 में ही इसकी घोषणा की थी। सारा काम हो चुका है।