पीयू टीचर्स एसोसिएशन (पुटा) के पदाधिकारियों ने पीयू के कुलपति से मुलाकात की है। पुटा के अधिकारी जनरल बॉडी के 19 अगस्त को लिए गए रेजोल्यूशन के संबंध में कुलपति से मिले। सभी ने कुलपति प्रो. गिरीश कुमार चौधरी से मांगों को पूरा करने की मांग की। पुटा ने शिक्षकों के रुके प्रमोशन, एनपीएस, बेस्ट टीचर अवार्ड, चाइल्ड केयर लीव तथा अन्य मुद्दों को पूरा करने का निवेदन कुलपति से किया।
एनपीएस की राशि खाते में नहीं आ रही
पुटा के अनुसार शिक्षकों के एनपीएस की राशि पिछले सात साल से कट रहा है, परंतु बार-बार निवेदन के बाद भी यह राशि खाते में नहीं आ रही है। ज्ञात हो कि ऐसा किसी भी विश्वविद्यालय में नहीं हो रहा। शिक्षकों ने बेस्ट टीचर अवार्ड का भी विरोध किया है। आवेदन की तिथि बार-बार बढ़ाने के बाद भी सिर्फ 20 के लगभग शिक्षकों ने ही अप्लाई किया है। पुटा ने अप्लाई करके अवार्ड लेने के मुद्दे पर कड़ी असहमति जताई है।
पुटा सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाए हुए है
पुटा के महासचिव एवं मीडिया प्रभारी प्रो. विभाष रंजन ने बताया कि अभी वार्ता चल रही है। पुटा सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाए हुए है। कुलपति से फिर एक सितंबर को वार्ता होगी। उसके बाद ही कोई निर्णय होगा। गौरतलब है की पुटा की जनरल बॉडी ने मांग पूरी न होने की स्थिति में शिक्षकों ने मास कैजुअल लीव पे रहकर विश्वविद्यालय परिसर में पांच सितंबर को धरना पर बैठने का भी रिजॉल्यूशन लिया है। वार्ता में अध्यक्ष प्रो. अभय कुमार, उपाध्यक्ष प्रो. शिव सागर, प्रो. सरोज सिन्हा, संयुक्त सचिव प्रो. नम्रता एवं कोषाध्यक्ष प्रो. जियाउल हसन मौजूद थे।