बीपीएससी द्वारा आयोजित 68 वीं मुख्य परीक्षा में आज सामान्य अध्ययन के दूसरे पेपर की परीक्षा आयोजित हुई। सामान्य अध्ययन के दूसरे पेपर में राज्य व्यवस्था तथा लोक प्रशासन, अर्थव्यवस्था और भारत का भूगोल, भारत के विकास में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की भूमिका और उसके प्रभाव पर प्रश्न पूछे जाते रहे हैं। परीक्षा विशेषज्ञ गुरु रहमान ने बताया कि इस बार के भी प्रश्न पत्र पहले के वर्षों जैसे ही रहे। l 1-2 प्रश्नों को छोड़ दिया जाए तो सभी प्रश्न आसान ही पूछे गए।
समसामयिक विषयों पर अपडेट रहना लाभकारी
प्रश्नों की बात की जाए तो राज व्यवस्था और लोक प्रशासन से धर्मनिरपेक्षता, क्षेत्रीय राजनीति की भूमिका, संविधान के सकारात्मक निर्देश, न्यायिक पुनरावलोकन, बिहार में राजनीतिक संस्कृति के विकास, क्षेत्रीय परिषद की भूमिका, राजनीति में जाति की भूमिका, चुनाव आयोग, राज्यसभा की संरचना एवं शक्ति पास प्रश्न पूछे गए। वहीं अर्थशास्त्र और भूगोल की बात की जाए तो प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना, अटल इन्नोवेशन मिशन, बिहार में नगरीकरण के स्तर, डिजिटल विभाजन पर प्रश्न, दूरसंचार नियामक प्राधिकरण पर प्रश्न, नीली अर्थव्यवस्था की पहचान, तकनीकी में स्वदेशीकरण आदि पर प्रश्न पूछे गए। गुरु एम रहमान ने बताया कि लगातार समसामयिक विषयों पर अपडेट रहना, एनसीईआरटी तथा प्रमुख प्रचलित पुस्तकों का अध्ययन करना, पूर्व के प्रश्नों को हल करना छात्र और छात्राओं के लिए लाभाकारी साबित हुआ होगा।