बिहार में लगातार RJD के नेताओं के घर में रेड चल रही है। इसका सिलसिला आज सुबह यानी बुधवार से शुरू हुआ है। जिसमें रडार के मुख्य घेरे में आरजेडी के नेताओं का नाम शामिल है। लगातार हो रही इस प्रक्रिया को ले कर जेडीयू की तरफ से रेड को ले कर बयान सामने आया है। पहले JDU के MLA नीरज कुमार ने हो रही जांच को ले कर साजिश बताई है। साथ में नीरज कुमार ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि बिहार में जो भी साज़िश की जा रही है, वह BJP पर भरी पड़ेगा। इसके साथ ही इस छापेमारी को ले कर र राबड़ी देवी का भी बड़ा बयान सामने आया है जिसमे उन्होंने कहा है की सीबीआई छापे से डराने की कोशिश की जा रही है, हमलोग सीबीआई छापेमारी से डरने वाले नहीं हैं।इस रेड के घेरे में RJD के 2 संसद और 1 MLC शामिल है। इनमे सुबोध राय, अशफाफ करीम, सुनील कुमार सिंह, फैयाज अहमद शामिल है, जिनके आवास पर CBI और ED द्वारा रेड की जा रही है।
राबड़ी देवी का बयान
इसके साथ ही बिहार की पूर्व CM राबड़ी देवी ने कहा है कि हमलोग CBI की छापेमारी से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा है कि जनता हमारा परिवार है और परिवार सब देख रहा है। उन्होंने यह तक कहा कि BJP बिहार में नई सरकार बनने से डर गई है।
केंद्र सरकार की साजिश
साथ में नीरज कुमार ने यह भी कहा है कि केंद्र सरकार ED और CBI को राजनीतिक हतियार की तरह इस्तेमाल कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है की केंद्र सरकार की बिहार में यह खतरनाक कोशिश की जा रही है।