मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा और विधानपरिषद में महिलाओं पर जो टिप्पणी की थी। उसको लेकर खूब हंगामा हो रहा है। आज सीएम नीतीश कुमार ने पहले मीडिया के सामने और फिर बिहार विधानसभा में अपने बयान के लिए माफ़ी भी मांग ली है। लेकिन इसके बाद भी हंगामा बंद होने का नाम नहीं ले रहा। विधानसभा में ऐसी स्थिति बनी की कार्यवाही को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। वही आज इस पूरे मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उनका कहना है कि नीतीश कुमार के मुंह से गलती से ये बात निकल गई थी। जिसके लिए उन्होंने माफ़ी मांग ली है।
“गलती से CM के मुंह से निकल गया“
दरअसल नीतीश कुमार के बयान और उस पर हो रहे बवाल को लेकर मीडियाकर्मियों ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से सवाल किया। जिसपर राबड़ी देवी ने कहा कि नीतीश कुमार के मुंह से गलती से बात निकल गया। इसके लिए उन्होंने माफ़ी मांगी है। उनको बाद में पछतावा हुआ है कि कैसे उनके मुंह से ये बात गलती से निकल गई। वही भाजपा द्वारा सदन में हंगामा किए जाने को लेकर राबड़ी देवी ने कहा कि विपक्ष का काम ही है विरोध करना। सदन को चलने देना चाहिए।
तेजस्वी ने किया था समर्थन
जहाँ एक ओर राबड़ी देवी नीतीश कुमार के बयान को गलती से दिया गया बयान बता रही हैं। वहीं मंगलवार को तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के बयान का समर्थन किया था। मुख्यमंत्री के द्वारा सदन में कही गई बातों को तेजस्वी यादव ने सेक्स एजुकेशन बताया था। तेजस्वी यादव ने कहा था कि अब तो यह सब चीज स्कूलों में पढ़ाया जाता है। जब भी सेक्स एजुकेशन की बात होती है तो लोग ही हिचकते हैं शरमाते हैं लोगों को इससे से बचना चाहिए। स्कूलों में तो साइंस और बायोलॉजी पढ़ाई जाती है मुख्यमंत्री ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जो भी प्रेक्टिकल बातें कही उसे गलत नहीं लेना चाहिए लोगों को।