Team Insider: विपक्ष नेता तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) की धर्मपत्नी रेचल(Rachel) और उनकी माँ राबड़ी देवी गरीबों के बीच कंबल वितरण(Blanket Distribution) करते नजर आई।
नव वर्ष पर जनता से आशीर्वाद लेता लालू परिवार
बात दें की आज यानि 1 जनवरी ,शनिवार को पटना स्थित राबड़ी आवास पर गरीबों के बीच कंबल वितरण किया गया। जहां पटना वासी नए साल में पार्टी कर सेलिब्रेट कर रहे है। वहीं लालू परिवार गरीबों की मदद कर नव वर्ष का आनंद उठा रहे हैं। हालांकि, पटनावासी तेजस्वी और रेचल को भर-भर कर आशीर्वाद और शुभकामनाएं दे रहें हैं।
पटना में बढ़ी ठंड
पटना में कुछ दिनों से ठंड बढ़ गयी है। ऐसे में कंबल वितरण का सुझाव अच्छा है। इससे उन लोगों को काफी सहायता मिलेगी जो जरीबी रेखा से नीचे है। बिहार में ऐसे लोगों की संख्या अधिक है। जो रोज कमाने-खाने वालों में आते हैं।
[slide-anything id="119439"]