कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज एक नए रूप में दिखे। आज सुबह-सुबह वो दिल्ली के आनंद बिहार रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। वहां उन्होंने कुली की यूनिफार्म और बैज भी पहना। इसके बाद राहुल गांधी ने एक कूली की तरह एक सूटकेश को अपने सर पर उठाकर चलते भी नजर आए।राहुल गांधी ने कुलियों से उनकी परेशानी के बारे में पूछा। कुलियों ने भी अपनी परेशानी राहुल गांधी को अपनी परेशानी बताई। सिर पर सूटकेश उठाए राहुल गांधी की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजस्वी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने सोशल मीडिया से शेयर किया और चुटकी ली।
गिरिराज सिंह ने ली चुटकी
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर राहुल गांधी की फोटो को पोस्ट किया है। जिसमें राहुल गांधी कुली का ड्रेस और बैच लगाए हुए दिखे रहे हैं। राहुल गांधी अपने सर पर सूटकेश उठाए हुए भी दिख रहे हैं। गिरिराज सिंह ने इस पोस्ट के साथ लिखा कि ‘रेलवे स्टेशन से उठकर एक शख्स प्रधानमंत्री बन गया, ये भी चक्का वाला खाली बैग उठाकर वही कोशिश कर रहा है। एक दिन ये आदमी बड़ा होकर राहुल गांधी बनेगा।’