बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर विपक्षी दलों के नेताओं का पहुँचाना शुरु हो गया है। कुछ ही देर में विपक्षी दलों की बैठक शुरू होगी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मुख्यमंत्री आवास पहुंच चुके हैं। पटना की सड़के विपक्षी नेताओं के स्वागत में लगे पोस्टर से पटे पड़े हैं। वही विपक्षी एकता बठक पर तंज कसने के लिए भाजापा की तरफ से भी कई पोस्टर लगाए हैं। ऐसा कहा जा रहा कि बैठक में भाजपा के खिलाफ वन टू वन उम्मीदवार उतरने को लेकर चर्चा होगी। मतलब भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ विपक्ष की तरफ से सिर्फ एक उम्मीदवार उतारा जाएगा। ऐसा होने पर कांग्रेस को कई जगह अन्य क्षेत्रियों दलों के लिए कोम्प्रोमयिज करना पड़ेगा। इसी को लेकर भाजपा ने पोस्टर के जरिए राहुल गांधी पर तंज कसा है। भाजपा ने अपने पोस्टर में राहुल गांधी को रियल लाईफ देवदास बताया है।
विपक्षी एकता बैठक से पहले बोले राहुल गांधी, बिहारी है कांग्रेस का DNA
राहुल गांधी को बताया रियल लाईफ देवदास
पटना के चौक-चौराहों पर भाजपा ने एक पोस्टर लगाया है। जिसमें एक तरफ देवदास फिल्म की शाहरुख खान की फोटो लगी है। साथ ही फिल्म का मशहूर डायलॉग भी लिखा हुआ है ” बाबू जी ने कहा गांव छोड़ दो.. परिवार ने कहा पारो को छोड़ दो.. पारो ने कहा शराब छोड़ दो.. आज तुमने कहा शहर छोड़ दो.. एक दिन आएगा जब सब कहेंगे, दुनिया ही छोड़ दो”। वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी की तस्वीर बनी हुई है साथ में लिखा है ” ममता दीदी ने कहा बंगाल छोड़ दो… केजरीवाल ने कहा दिल्ली और पंजाब छोड़ दो.. लालू-नीतीश ने कहा बिहार छोड़ दो.. अखिलेश ने कहा उतर प्रदेश छोड़ दो.. स्टालिन ने कहा तमिलनाडु छोड़ दो.. वो दिन दूर नहीं जब सब मिल कहेंगे, कांग्रेसी(राहुल) राजनीति छोड़ दो।” इसके जरिए भाजपा ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है।