बेगूसराय के बरौनी जंक्शन पर शनिवार को रेलकर्मी अमर कुमार की इंजन और बोगी के बीच फंसकर मौत हो गई थी। ये मामला अब राष्ट्रीय स्तर पर तूल पकड़ने लगा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इसके लिए केंद्र सरकार को दोषी ठहराया है। राहुल गांधी की ओर से उनके ऑफिशियल एक्स अकाउंट और फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया गया है। पोस्ट में राहुल गांधी ने उद्योगपति गौतम अडानी का जिक्र करते हुए पीएम मोदी से सवाल पूछा है।
राहुल गांधी ने X और फेसबुक पोस्ट में कहा है कि आम लोग कब Safe होंगे, मोदी जी? आप तो बस ‘एक’ अडानी को Safe करने में लगे हुए हैं। बरौनी जंक्शन की ये भयावह तस्वीर और खबर भारतीय रेल की लंबी लापरवाही, उपेक्षा और जान बूझकर की गई कम भर्तियों का परिणाम है।
इधर, घटना की जांच के लिए डीआरएम की ओर से बनाई गई पांच सदस्यीय कमेटी ने जांच रिपोर्ट सौंप दिया है। इसमें रेलकर्मी मो. सुलेमान को घटना के लिए दोषी पाया गया है। जांच टीम ने अपने रिपोर्ट में कहा है कि ट्रेन नंबर 15204 लाइन नंबर-6 पर सुबह 8:10 बजे आई थी। SM की ओर से रेलकर्मी मोहम्मद सुलेमान और अमर कुमार को इंजन डिटैच करने के लिए भेजा गया था। इंजन को डिटैच करने के दौरान इंजन और LWLRRM पावर कार के बीच रेलकर्मी अमर कुमार दब गया, जिससे उसकी मौत हो गई।