छपरा में शनिवार देर रात करीब 1 बजे से 3 बजे तक डीएम अमन समीर की अगुवाई में अवैध बालू कारोबार के खिलाफ छापेमारी की गई, इस दौरान सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मी और पदाधिकारी नदी किनारे पहुंचे और बालू से जुड़े 6 अवैध कारोबारी को गिरफ्तार किया।
मामले को लेकर डीएम कुमार आशीष ने बताया कि ‘छापेमारी में क्रम में बालू के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के जुर्म में 4 अवैध ओवर लोडेड बालू लदे वाहनों एवं 15,00,000 घनफीट बालू को जब्त कर डोरीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और 9 व्यक्तियों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है। छापेमारी की खबर पर सभी अवैध बालू कारोबारी भागने लगे थे।’
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की संख्या और एक तस्वीर साझा की है, लेकिन विस्तृत जानकारी नहीं दी। पुलिस का कहना है कि ‘डोरीगंज क्षेत्र में प्रतिदिन लगभग एक लाख घनफुट बालू का अवैध कारोबार होता है, जिससे 50 से अधिक लोग जुड़े हैं। पुलिस ने इस कारोबार पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया है, लेकिन फिर भी जो लोग बालू का उत्खनन कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।’इससे पहले एसपी कुमार आशीष ने 5 अक्टूबर को बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 18 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया था।