पटना के बेऊर और फुलवारी जेल में आज अचानक हुई छापेमारी से खलबली मच गई। इस छापेमारी से जेल परिसर और कैदियों में हड़कंप मच गया। दोनों जेल में यह छापेमारी पटना जिलाधिकारी के निर्देश पर अलग-अलग टीम बनाकर की गई। पर्व-त्योहार को देखते हुए डीएम के आदेश पर यह रूटीन छापेमारी की गई। इस दौरान वार्ड समेत सभी सेल की सघन जांच की गई। छापेमारी सुबह छह बजे से साढ़े आठ बजे तक चली।
जेल के अंदर गैर कानूनी काम की मिली थी सूचना
सूत्रों के अनुसार पटना डीएम को यह गुप्त सूचना मिली थी की जेल के अंदर कुछ गैर कानूनी काम को अंजाम दिया जा रहा है। जिसके बाद उन्होंने एक टीम तैयार पर छापेमारी का निर्देश दिया। फिलहाल इस छापेमारी में पुलिस को क्या हाथ लगी है इसकी सूचना निकल कर सामने नहीं आई है। छापेमारी टीम में एसडीओ सदर, एएसपी दानापुर, सिटी sp पश्चिमी, बीएमपी के जवान समेत बिहार पुलिस के दर्जनों जवान शामिल थे।
अक्सर होती है जेल में छापेमारी
बता दें कि बेऊर जेल और फुलवारी जेल में समय-समय पर इस तरह की रूटीन छापेमारी की जाती है। इस छापेमारी का मुख्य उद्देश्य कैदियों पर नजर बनाए रखना और जेल परिसर में चल रही किसी प्रकार की अपराधिक हड़कतों की जांच करना होता है। इस दौरान एक-एक बंदियों को सर्च किया जाता है। साथ ही उनके पास रहे किसी भी तरह के अन्य उपकरणों को जब्त किया जाता है।