RANCHI : एनआईए की टीम ने सोमवार को दिनेश गोप को साथ लेकर खूंटी स्थित रनिया के जंगल इलाके में छापेमारी की। दिनेश गोप की निशानदेही पर जंगल में कई जगहों पर गोली और विस्फोटक बरामद किया गया है। जंगल से बरामद गोली और विस्फोटक को एनआईए की टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है। सूत्रों की माने तो आने वाले दिनों में एनआईए की टीम दिनेश गोप को लेकर सिमडेगा और गुमला जिला में भी छापेमारी करेगी।
8 दिनों की रिमांड पर है सुप्रीमो
प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप से एनआईए और झारखंड पुलिस आठ दिनों तक पूछताछ करेगी। कोर्ट ने 22 मई को इसकी इजाजत दे दी थी है। एनआईए ने दिनेश गोप को 15 दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की इजाजत कोर्ट से मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने सिर्फ 8 दिनों की रिमांड की मंजूरी दी थी। लगातार हो रही पूछताछ में उसने कई खुलासे किए है। वहीं परिजनों के नाम से पैसे निवेश करने की बात भी सामने आई है। इसके अलावा भारी मात्रा में हथियार और कारतूस भी बरामद किए गए है।
21 मई को नेपाल से गिरफ्तार
पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को 21 मई को नेपाल से गिरफ्तार कर लिया गया। दिनेश गोप के ऊपर झारखंड पुलिस ने 25 लाख का इनाम घोषित कर रखा था। वहीं एनआईए ने भी उसपर पांच लाख का इनाम घोषित कर रखा था। NIA और झारखंड पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। इनामी दिनेश गोप के खिलाफ झारखंड के कई थानों में 102 केस दर्ज है। नेपाल में गिरफ्तार करने के बाद एनआईए की टीम दिनेश गोप को लेकर दिल्ली के रास्ते रांची लेकर पहुंची।