बिहार की राजधानी पटना के इंडस्ट्रियल ग्रुप कलसी समूह के ठिकानों पर आईटी विभाग की टीम ने रेड मारी हैं।इसके साथ ही पटना, रांची, दिल्ली और मुम्बई सहित देश के कई हिस्सों में आईटी और ईडी लगातार छापेमारी कर रही हैं। बताया जा रहा है कि टैक्स में गड़बड़ी के मामले में आयकर विभाग की टीम यह कार्रवाई कर रही है।
फर्जी दस्तावेज के जरिए बेची जा रही जमीन
दरअसल, ईडी और आईटी की टीम ने आज देश भर के कई इंडस्ट्रिुयल ग्रुप के ठिकानों पर रेड मारी है। वही वजह है कि बिहार और झारखंड दोनों जगहों की राजधनी में यह छापेमारी की जा रही है। बिहार में जहां कलसी ग्रुप के ठिकानों पर रेड की गयी है तो वहीं झारखंड में मणिकरण पावर के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा पड़ा है। आयकर विभाग ने मोरहाबादी में बोरेया रोड स्थित सत्येंदू अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर-402 में छापा मारा हैं। झारखंड की राजधानी रांची के मोरहाबादी, खेलगांव, बूटी मोड़ और हिनू में भी छापेमारी की जा रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक ईडी ने चेशायर होम स्थित 4.83 एकड़ जमीन को फर्जी दस्तावेजों के जरिए बेचने के मामले में जमीन बिचौलिया शेखर कुशवाहा के घर छापा मारा है।