बिहार में रेल हादसा आम होता जा रहा है। लगातार रेलगाड़ी, मालगाड़ी बेपटरी हो रही है। ताजा मामला मुजफ्फरपुर से सामने आया है। जहां बुधवार की शाम शंटिंग के दौरान एक मालगाड़ी की 4 बोगी पटरी से उतर गई। हादसे के बाद मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर अप लाइन बाधित हो गई है। घटना नारायणपुर रेलवे स्टेशन के पास हुई है।
भिलाई से आ रही मालगाड़ी के 4 डिब्बे बुधवार की शाम पटरी से उतर गए। इस घटना की जानकारी के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। इस वजह से अप लाइन पर मुजफ्फरपुर जंक्शन की ओर आने वाली ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी हो गई हैं। रेलवे ने देर शाम जानकारी दी है कि हादसे की वजह से फिलहाल 13 ट्रेनों का रूट बदला गया है। इनमें 4 ट्रेनें आज रात तक विभिन्न स्टेशनों से खुलेंगी। साथ ही 9 ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों से खुल चुकी हैं। इनमें डिब्रूगढ़ राजधानी, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर समेत कई लंबी दूरी की ट्रेनें शामिल हैं।
घटनास्थल पर पहुंचे सोनपुर DRM विवेक रंजन सूद ने बताया कि 12 ट्रेनों के अलग-अलग स्टेशनों पर रुके होने की सूचना हैं। अप लाइन से मालगाड़ी की बोगी हटाकर रेल यातायात सामान्य करने की कोशिश की जा रही है DRM के अनुसार हादसे में किसी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। मालगाड़ी की बोगियां हटाने में करीब 2 घंटे लगे। रात 10 बजे के बाद रेल यातायात सामान्य हुआ। उन्होंने कहा कि घटना शाम 6 बजे के आसपास की है। भिलाई से मालगाड़ी की रैक नई पटरियां लेकर आई थी। इसी के शंटिंग में क्रासओवर पर हादसा हो गया।