[Team Insider]: आरआरबी एनटीपीसी (RRB NTPC) परीक्षा में धांधली और पैटर्न बदलने को लेकर लगातार तीसरे दिन छात्रों ने आंदोलन जारी रखा है। वहीं अभ्यर्थियों का हंगामा अब हिंसक रूप ले चुका है। जबकि एक हाई लेबल कमिटी के गठन के बाद रेलवे बोर्ड ने परीक्षा स्थगित कर दी है। इसके वावजूद हंगामा जारी है।
सोशल मिडिया पर चलाई गई मुहीम
छात्रों के हंगामे ने राज्य के ख़ुफ़िया तंत्र की भी पोल खोल कर रख दी है। आज प्रशासन छात्रों को भड़काने के लिए कोचिंग संस्थानो को जिम्मेदार बता रहे है। दरअसल बात यह है कि इतनी बड़ी तादाद मे प्रदर्शन करने को छात्र पहले से ही गोलबंद हो रहे थे। सोशल मिडिया पर बजाप्ता मुहीम चलाया जा रहा था। यहीं नहीं ट्वीटर पर भी यह काफी दिनों से ट्रेंड किया जा रहा था, लेकिन राज्य की ख़ुफ़िया एजेंसियां आँख बंद कर सोती रही।
हजारों की तादाद मे प्रदर्शनकारी जमा
वहीं पटना के राजेंद्र नगर स्टेशन पर देखते ही देखते पांच हजार से ज्यादा प्रदर्शनकारी एक जुट हो गए और प्रशासन और ख़ुफ़िया तंत्रों को इसकी भनक तक नहीं लगी। भीखना पहाड़ी मे भारी तादाद मे प्रदर्शन हुआ सिटी एसपी सहित कई पुलिस कर्मी जख़्मी हुए लेकिन इस प्रदर्शन के बारे मे भी कोई पूर्व सुचना नहीं मिली। वहीं आरा में लगातार दूसरे दिन हजारों की तादाद मे प्रदर्शनकारी जमा हो गए। साथ ही आगजनी कि गई लेकिन ख़ुफ़िया तंत्र इसकी जानकारी प्राप्त करने में असफल रहा। हद तो तब हो गई जब 25 जनवरी को अभ्यर्थियों के द्वारा वायरल किया गया था की बुधवार को गया और जहानाबाद में प्रदर्शन किया जाएगा।
रेलवे को करोड़ो का नुकसान
इतना कुछ होने के बावजूद पूर्व की घटनाओं से प्रशासन ने कोई सबक नहीं लिया। नतीजतन आज यानि 26 जनवरी को गया में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। गया स्टेशन पर ट्रेन की बोगियो मे आग लगा दी गई। ऐसे में ख़ुफ़िया विभाग की कमजोरी का खामियाजा रेलवे और आम लोगों को भुगतना पड़ा। बता दें की तीन दिनों मे रेलवे को करोड़ो का नुकसान हुआ है। साथ ही यात्रियों को भी काफी फ़जीहत उठानी पड़ी है।
फायर ब्रिगेड ने पाई आग पर काबू
गया में छात्रों ने राजगीर से दिल्ली जाने वाली डाइवर्ट कि गई श्रमजीवी एक्सप्रेस में तोड़फोड़ की। वहीं खड़ी गाड़ी को आग के हवाले किया,कई बोगियां जलाई गई। हालांकि आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड ने आकर आग पर काबू पा लिया हैं। वहीं आरपीएफ टीम ने एक शख्स को गिरफ्तार किया हैं और जानकारी देते हुए कहा की वह शख्स चहरे से स्टूडेंट नहीं लगता। फिलहाल उस शख्स से पूछताछ की जा रही है और साथ ही पुलिस इस मामले कि सघन जांच में लगी हुई है।
जहानाबाद में पीएम नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री का पुतला दहन
गया में ट्रेन की बोगी में आग लगाने के बाद छात्रों ने जहानाबाद में रेलवे ट्रैक पर पीएम नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री का पुतला दहन किया। पुतला दहन के बाद भी जाहानाबाद छात्रों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर रखा है।