बिहार में रेल हादसों के होने का सिलसिला जारी है। यहां नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे की जांच अभी पूरी भी नहीं हुई है कि बीते सोमवार को एक बार फिर से बक्सर के डुमराव रेलवे स्टेशन पर डाउन लाइन में जा रही मालगाड़ी का एक डिब्बा डिरेल हो गया है। जिसके बाद रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पिछले दस दिन में यह चौथी बार है, जब बक्सर जिले में रेल हादसा हुआ है।
ट्रैक बदलते समय दुर्घटना हुई
जानकारी के अनुसार मेन लाइन से लूप लाइन में जाने के लिए ट्रैक बदलते समय यह दुर्घटना हुई। इसमें इंजन के क्रॉस करने के बाद पहली बोगी पास कर रही थी। तभी पटरी बदलने की बजाय पहिया ट्रैक से नीचे उतर गया। लोको पायलट की सूझबूझ से पूरी ट्रेन डिरेल नहीं हुई। घटना में रेल फाटक संख्या 67 के पास घटी। 11 अक्टूबर को ही बक्सर के रघुनाथपुर स्टेशन के पास नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (12506) ट्रेन हादसे का शिकार हुई थी। ट्रेन की सभी 21 बोगियां डिरेल हो गई थी। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि सौ से अधिक लोग घायल हो गए। एक बार फिर ऐसी घटना होने से सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं।