बिहार के पटना समेत कई जिलों में लगातार भीषण गर्मी जारी है। गर्मी से लोगों की हालत खराब है। अप्रैल महीने में आसमान से आग बरस रहा है और धरती तप गई है। इस भीषण गर्मी में फिलहाल राहत भरी खबर आई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले चौबीस घंटों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में बारिश होने की संभावना है।
ठनका गिरने की भी आशंका
वहीं उत्तर पूर्व बिहार में आंधी-पानी के साथ ठनका गिरने की भी आशंका है। मौसम विभाग के मुताबिक़ ऐसी स्थिति 21अप्रैल तक बनी रहेगी। हालांकि पश्चिम बिहार में पछुआ हवा के कारण लू की स्थिति बनी रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार पिछले दिनों कई जगहों पर प्रचंड गर्मी का असर रहा। डेहरी का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस जबकि नवादा में 42.9 तापमान दर्ज किया गया था।
अगले तीन दिनों के अंदर हलकी बारिश होने का अनुमान
वहीं कटिहार, किशनगंज, मधुबनी में अगले तीन दिनों के अंदर हलकी बारिश होने का अनुमान है। पटना सहित 6 जिलों में भीषण गर्मी की स्थिति बने रहने की संभावना है। पटना समेत पूर्वी और पश्चिम चंपारण, औरंगाबाद, नवादा आदि जिलों में लू का अलर्ट है। हालांकि पुरवैया हवा के कारण इन इलाकों में गर्म हवा का प्रकोप काफी हद तक कम महसूस किया जायेगा।
6 जिलों में हीट वेब की स्थिति
मौसम विभाग के मुताबिक मधुबनी, कटिहार, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, सीतामढ़ी आदि जिलों में अगले तीन दिन तेज हवा के साथ हल्की बारिश की संभावना है। पुरवैया की वजह से इस इलाके में ऐसी स्थिति बनी है। वहीं पटना सहित 6 जिलों में हीट वेब की स्थिति बनी रहेगी। पटना समेत पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, औरंगाबाद, नवादा आदि जिलों में लू का अलर्ट है. हालांकि पुरवैया के जोर पकड़ने से इन इलाकों में गर्म हवा का प्रकोप काफी हद तक कम महसूस किया जायेगा।
कई जिलों में तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस
गौरतलब है कि इन दिनों प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है। बिहार के कई जिलों में तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है। जनता दरबार के बाद सीएम नीतीश ने कल हीं मीडिया से बात करते हुए बिहार में पड़ रही गर्मी को हाई अलर्ट की स्थिति बतायी थी। सीएम नीतीश ने कहा था कि प्रदेश में जिस तरह से गर्मी पड़ रही है वह बहुत ज्यादा है। नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग (health Department) समेत आपदा प्रबंधन एवं अन्य जरूरी विभाग को अलर्ट रहने को कहा है। वहीं दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना के मामले को लेकर कहा कि प्रदेश में इसे लेकर सतर्क होने की जरुरत है। वहीं देश के कई जगहों पर कोरोना के मामले में बढ़ने पर कहा था कि इसका मतलब यह नहीं कि किसी के आने-जाने पर प्रतिबन्ध लगाई जाए।