राज्य में चिलचिलाती धुप और भीषण गर्मी के बीच आज अचानक मौसम ने करवट बदली है। जहां पटना (Patna) में धूल भरी आंधी के साथ आसमान में काले बादल छा गए। इसके बाद हवा के साथ तेज बारिश भी हुई। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने पटना के अन्य जिलों में आंधी तूफान और वज्रपात की चेतावनी जारी कर दी है। जहां पटना के साथ मुजफ्फरपुर, अरवल, वैशाली, नालंदा और जहानाबाद जिले के कुछ इलाकों में अगले 2 से 3 घंटे के लिए बारिश के साथ तेज हवा और वज्रपात की संभावना जताई गई है।
इन जिलों में हुआ अलर्ट जारी
बता दें कि मौसम विभाग में अन्य जिलों के लिए पहले से ही बारिश का अलर्ट जारी कर दिया था। वहीं आज 9 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिनमें पश्चिम चंपारण, नवादा, पूर्वी चंपारण, शिवहर, मधुबनी, सीतामढ़ी, औरंगाबाद, गया, और रोहतास जिले शामिल है। साथ ही उत्तर बिहार के कुछ इलाकों में 8 अप्रैल तक तेज हवा, बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है. जिसमें चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी और अन्य जिले शामिल है।
तापमान में आई गिरावट
वहीं मौसम विभाग के अनुसार पटना समेत अन्य जिलों के तापमान में गिरावट जारी रहेगी। साथ ही मई महीने में मौसम विभाग ने सामान्य से ज्यादा बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।