हजारीबाग के ओकनी निवासी राजेश कुमार वर्मा का शव पुलिस ने तिलैया डैम से गुरुवार की सुबह बरामद किया है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। परिजन समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर राजेश हजारीबाग से तिलैया डैम किसके साथ गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। घटनास्थल पर मृतक के कपड़े और बाइक मिले हैं। जांच कर रहे पुलिस अधिकारी का कहना है कि हत्या है या आत्महत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
गुमशुदगी का मामला भी कराया गया था दर्ज
परिवार के सदस्यों ने बताया कि राजेश कुमार वर्मा मंगलवार यानि 20 दिसंबर को रात्रि 10.15 बजे घर से अपनी होंडा साइन मोटरसाइकिल जिसका नंबर JH02BJ -7562 से निकला। उसके बाद से वह घर वापस नहीं आया। परिजनों ने उसको खोजने का प्रयास काफी किया। सदर थाना में गुमशुदगी का मामला भी दर्ज कराया गया था। वहीं परिजन उसके दोस्तों, परिजनों से सम्पर्क कर उसकी खोजबीन में जुटे थे, पर कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी। आज तिलैया डैम में एक युवक के शव तैरने की खबर पुलिस को मिली। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला गया तो उसकी पहचान हजारीबाग जिला निवासी राजेश कुमार वर्मा के रूप में हुई। जो जानकारी मिल रही है चार साल पूर्व राजेश के भाई मुकेश की मौत हुई थी। इस घटना से परिजन सदमे में हैं।
इसे भी पढ़ें: Dhanbad: कांग्रेस नेता रत्नेश यादव, ललन समेत कई लोगों पर PDS चावल कालाबाजारी का केस दर्ज