BOKARO: बोकारो रेड क्रॉस सोसाइटी में बोकारो रक्तवीर परिवार की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में महिला पुरुष ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सीआईडी के डीएसपी नीरज सिंह मौजूद रहे। नीरज सिंह ने कहा कि रक्तदान महादान है और खासकर जब महिलाओं में जागरूकता आई है। महिलाएं रक्तवीर बनकर रक्तदान कर रही है यह बहुत ही अच्छी बात है। साथ ही नीरज सिंह ने कहा कि रक्तदान करने से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं है। लोगों के मन में गलत गलत भावनाएं आती है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी होती है। परंतु ऐसा कुछ भी नहीं है। रक्तदान करने से ब्लड का प्यूरीफिकेशन होता है और ब्लड को बनाया नहीं जा सकता है। जब भी किसी मनुष्य को ब्लड की आवश्यकता होती है तो कोई दूसरा मनुष्य ही उसे ब्लड देता है। ऐसे में रक्तदान करने से कई लोगों की जान भी बचाई जा सकती है।