RANCHI : रामनवमी को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से रेस है। सुरक्षा में कोई चूक न हो जाए इसे लेकर तैयारी सख्त है। इसके बाद भी सीनियर अधिकारी कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। कुछ ऐसा ही नजारा बुधवार को रांची में देखने को मिला। रामनवमी से एक दिन पहले जहां डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसएसपी किशोर कौशल ने तपोवन मंदिर की व्यवस्था देखी। वहीं सिटी एसपी ने डोरंडा में रैप और पुलिस के जवानों के साथ फ्लैग मार्च किया। लोगों से अपील की गई कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दे।
बेहतर व्यवस्था का पुलिस को निर्देश
रामनवमी पर्व के मद्देनजर निवारणपुर स्थित तपोवन मंदिर में चल रही तैयारियों का जायजा लेने डीसी और एसएसपी पहुंचे। मंदिर समिति के सदस्यों से मिलकर आला अधिकारियों ने तैयारियों की जानकारी ली और बेहतर व्यवस्था के लिये पुलिस-प्रशासनिक पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक यातायात, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था), जिला नजारत उप समाहर्ता, रांची एवं संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।
जुलूस का रूट भी देखा
मंदिर परिसर क्षेत्र में चल रही तैयारियों का जायजा लेने के बाद जुलूस के रूट में चल रहे निर्माण कार्य का भी डीसी और एसएसपी ने जायजा लिया। कंपनी के अधिकारियों को जुलूस के आगमन एवं प्रस्थान के लिए सुगम व्यवस्था करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
फ्लैग मार्च कर लोगों से अपील
डोरंडा थाना क्षेत्र में सिटी एसपी शुभांशु जैन के नेतृत्व में फ़्लैग मार्च किया गया। जवानों के साथ गली-गली में घूमकर लोगों को अवेयर किया गया। वहीं माइक से अनाउंसमेंट कराया गया कि किसी भी तरह के भड़काऊ मैसेज नहीं भेजे जाएंगे। ऐसा करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी। वहीं असामाजिक तत्वों से निपटने का पूरा इंतजाम है।