रामगढ़: रामगढ़ उपचुनाव को लेकर यूपीए और एनडीए प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। वही यह उपचुनाव भी दिलचस्प होगा, कि किसके सर जीत का ताज सजेगा। वही रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग आज यानि सोमवार सुबह 7:00 बजे से शुरू हो गई है। इस चुनाव में कुल 18 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। बता दें कि यह मतदान शाम 5:00 बजे तक होगा । इस उपचुनाव में 18 प्रत्याशी अपना दांव आजमा रहे हैं. वही वोटिंग के बाद काउंटिंग 2 मार्च को की जाएगी। जिसके बाद पता चलेगा कि यह जीत का ताज किसके सिर सजेगा। रामगढ़ उपचुनाव के लिए कुल 405 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। महिला वोटरों के लिए पिंक बूथ बनाए गए हैं। यही नहीं उनके लिए सेल्फी जो उनकी बनाया गया है। वही महिलाओं की सहायता के लिए महिला सुरक्षा कर्मी को भी नियुक्त किया गया है।
दोनों प्रत्याशियों ने किया मतदान
वही इस चुनाव में यूपीए की ओर से कांग्रेस के प्रत्याशी बजरंग महतो है। और एनडीए गठबंधन की ओर से आजसू पार्टी की प्रत्याशी सुनीता चौधरी है। एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी अपने पति चंद्रप्रकाश चौधरी और परिवार के सभी लोगों के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान की । वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो भी अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया । वहीं उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि यहां की आम जनता गांव के बेटे को वोट देकर जरूर जीत दिलाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि यहां की जनता मेरा समर्थन जरूर करेगी।