[Team insider] रामगढ जिले के गोला डीवीसी चौक में अचानक हाथी के आ जाने से अफरा तफरी मच गयी। गोला के डीवीसी चौक के पास गर्भवती हाथी आ पहुंची । जिससे लोग दहशत में आ गए।
बीच बाजार में अचानक पहुंचा हाथी
बीच बाजार में अचानक हाथी के आ जाने से दुकानदारों और राहगिरों में अफरा तफरी का माहौल बन गया।इस दौरान रांची बोकारो मुख्य मार्ग NH 23 पर चलने वाले वाहन भी सड़क पर हाथी को देख रुक गए।वंही वन विभाग की टीम ने आग दिखा कर सावधानी पूर्वक बाजार से हाथी को खेत की ओर खदेड़ा। हालांकि घण्टों हाथी और वन अधिकारियो की आँख मिचौली में किसी के जान माल का नुकसान नही हुआ है।
तिरला जंगल से पहुंचा हाथी
वन विभाग का कहना है कि हाथी गोला के तिरला जंगल में जमे रहने के बाद हेमतपुर, कुम्हरदगा सहित पूरे क्षेत्र में विचरण कर बच्चे को जन्म देने के लिए सुरक्षित स्थान की खोज में जुटी हुई है और रास्त भटक जाने की वजह से शहर में आ गई।