RAMGARH : पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे ने बताया कि दिनांक 6.08.2023 को संध्या में बासल थाना अंतर्गत माही होटल एण्ड रेस्टोरेंट के मालिक रौशन साव उर्फ राजेन्द्र साव की अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा गोली मारकर ह’त्या कर दी गई थी। इस संबंध में अज्ञात अपराधकर्मियों के विरुद्ध बासल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। कांड के गंभीरता को देखते हुए त्वरित गति से उदभेदन और अपराधकर्मियों का पता लगाने हेतु अधोहस्ताक्षरी के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पतरातू के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया। गठित एसआईटी के द्वारा गहराई पूर्वक अनुसंधान व सघन छापेमारी की गई। इस घटना में संलिप्त तीन अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी की गई है। अपराधकर्मियों के द्वारा इस घटना में प्रयुक्त किये गये पिस्टल/गोली बरामदगी की गई है। गिरफ्तार किये गये इन सभी अपराधकर्मियों के द्वारा इस घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार की गई है।
पुराने विवाद में घटना को दिया अंजाम
जिसके अनुसार मृतक रौशन साव तथा इन लोगों के बीच जमीनी विवाद और रुपया-पैसे की लेन-देन को लेकर पुराने विवाद में घटना को अंजाम दिया गया। अनुसंधान के क्रम में इस घटना में संलिप्त पाये गये अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी की जा रही है। जिसमें पुलिस ने शुभम पाण्डेय, ओम प्रकाश पाण्डेय, प्रेम पाण्डेय को गिरफ्तार किया गया है। वहीं छापेमारी में एक 7.65 एमएम बोर का देशी पिस्टल, 7.65 एमएम बोर का पांच जिंदा गोली, एक 9 एम एम बोर का देशी पिस्टल, 9 एम एम बोर का तीन जिंदा गोली पुलिस ने बरामद किया है।