रामगढ़ जिले में पुलिस ने दो गोली कांड का उद्भेदन करते हुए, 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में गिरफ्तार अभियुक्तों में नवनीत कुमार लातेहार, महेंद्र गंझु रामगढ़, पवन राणा मांडू रामगढ़, शाहइमाम अंसारी पतरातु का रहने वाला बताया जाता है। वही गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल, दो राउंड जिंदा गोली, एक देसी कट्टा, एक राउंड जिंदा गोली, मोबाइल सेट, लेवी के ₹280000, दो बाइक और मोबाइल सेट भी बरामद किया गया है।
गोली गाड़ी छूते हुए निकल गई
वहीं रामगढ़ पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कोयला व्यवसाई गजानंद प्रसाद उर्फ गज्जू पतरातु, रामगढ़ से अपने टाइटन गाड़ी jh01ew 4526 सवार होकर बरकाकाना जा रहे थे। इसी क्रम में पहले से घात लगाकर बैठे अज्ञात अपराधियों ने गजानन प्रसाद पर निशाना बनाते हुए दो गोलियां दागी, परंतु दोनों गोली गाड़ी छूते हुए निकल गई। उसके बाद दोनों अपराधी वहां से भाग गए। इसे लेकर पतरातू थाना में मामला दर्ज कराया गया।
इसे भी पढ़ें: Bokaro: रेलवे स्टेशन पर सर्च ऑपरेशन के दौरान बड़ी मात्रा में गांजा के साथ दो गिरफ्तार
कोयला व्यवसाई नेपाल यादव पर भी की थी फायरिंग
वहीं त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी दल का गठन किया गया, जिसके बाद चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। वही गिरफ्तार अपराधी टीपीसी उग्रवादी संगठन के सक्रिय सदस्य हैं। इस घटना में शामिल अन्य अपराध कर्मियों के विरुद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार व वसूली के पैसे बरामद किया गया है। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कोयला व्यवसाई नेपाल यादव पर भी फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था।