विवा इंटरनेशनल स्कूल के परिसर में शिक्षक दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या लिपिका राय ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इसके बाद उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए, समाज में शिक्षक के महत्व पर प्रकाश डालते हुए, उन्होंने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के योगदान को अतुलनीय बताया। इस अवसर पर विवाह इंटरनेशनल स्कूल के सारे शिक्षक मौजूद रहे।
शिक्षकों के लिए के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन
शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर इस यादगार बनाया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गान से हुआ उसके बाद छात्रों ने नृत्य और नाटक के द्वारा कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। इस अवसर पर छात्रों के द्वारा शिक्षकों के लिए कई तरह के खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें भाग लेकर सारे शिक्षक तरोताजा महसूस कर रहे । उन्होंने छात्रों के प्रयास को भी सराहा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षकों ने अपना भरपूर योगदान दिया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य लिपिक राय, प्रवीण कुमार, मधु कुमार, चंद्रिका प्रसाद, आशीष अग्रवाल, राजदीप गुप्ता, मुर्तजा अली, शैलेंद्र झा, अंकिता श्रीवास्तव, ज्योति राय, शशिकला, इशिका गुप्ता, कृति कुमारी, नेहा प्रवीण आदि शिक्षक मौजूद प्रबंधन की ओर से उपेंद्र कुमार सिंह और रामकिशोर ने अपना योगदान दिया।