[Team Insider] रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक के खिलाफ उनकी पत्नी वर्षा श्रीवास्तव ने शनिवार रामगढ़ थाने में मारपीट और प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में पत्नी वर्षा श्रीवास्तव ने एसडीपीओ पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के साथ-साथ अपने प्रताड़ना की आपबीती भी सोशल मीडिया में वायरल कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।
दोषी पाए जाने पर एसडीपीओ पर होगी कार्रवाई
मामले को लेकर एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि पत्नी की लिखित शिकायत पर रामगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है। दोषी पाए जाने पर एसडीपीओ किशोर कुमार रजक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
झारखंड में कोई अपना नहीं है: वर्षा
वर्षा श्रीवास्तव ने अपने साथ घटी घटना को सोशल मीडिया में वायरल करते हुए कहा कि झारखंड में उनका कोई अपना नहीं है। पति की प्रताड़ना से तंग आ चुकी हैं। पति उनके साथ क्रूरता से पेश आते हैं। वह उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं। पति की मानसिकता को बदलने की उन्होंने काफी कोशिश की, पर कोई सुधार नहीं हुआ। परिवार बचाने के लिए उन्हाेंने बहुत मार सही, पर अब मार बर्दाश्त नहीं कर सकती हैं।